जिला स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ मापन

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली एवं झारखंड एथलेटिक्स संघ, रांची के निर्देशानुसार, साहेबगंज जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सिदो-कान्हू स्टेडियम, साहेबगंज में किया गया। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि आईटीडीए डायरेक्टर संजय कुमार दास, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला खेल पदाधिकारी श्री झा ने अपने संबोधन में कहा, “जिले के उभरते हुए एथलीटों की प्रतिभा सराहनीय है। ये खिलाड़ी निश्चित ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।”
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
बालक अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग में आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहेबगंज विजेता रहा।
डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली दोनों वर्गों में उपविजेता रहा।
बालिका अंडर-14 वर्ग में टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली विजेता तथा डे बोर्डिंग बालिका, साहेबगंज उपविजेता रही।
बालिका अंडर-16 में डे बोर्डिंग बालिका, साहेबगंज विजेता बनी, वहीं टाइगर क्लब, सकरीगली उपविजेता रहा।
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (बेस्ट एथलीट)
बालक वर्ग: संतोष मुर्मू
बालिका वर्ग: रोशनी कुमारी
प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता, जामताड़ा के लिए एथलीटों का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थिति
समारोह में मुख्य रूप से
राजेश कुमार यादव, ओम तत्सत, माधव चंद्र घोष, – सचिव, योगेश यादव – कोच, अशोक साहनी, प्रकाश सिंह बादल, गौरव प्रियदर्शी, कौशल किशोर मरांडी,गौतम झा आदि उपस्थित थे।
मुख्य प्रतियोगिता परिणाम (संक्षेप में)
बालक अंडर-14 (ट्रायथलॉन)
I. अमन कुमार (1242 अंक), सकरीगली
II. सक्षम कुमार (1139), साहेबगंज
III. राजू मड़ैया, सकरीगली
बालक अंडर-16 (600 मीटर)
I. पिंटू कुमार – 1.33 से.
II. अमित कुमार – 1.35 से.
III. सुमित कुमार यादव – 1.35 से.
बालिका अंडर-14 (ट्रायथलॉन)
I. रोशनी कुमारी (1656 अंक), टाइगर क्लब
II. अनोखी कुमारी – 1495, साहेबगंज
III. रुचि कुमारी – 1350, साहेबगंज
बालिका अंडर-16 (600 मीटर)
I. पलक प्रिया – 2.17 से., साहेबगंज