रांची
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया ऑल-न्यू एक्स-एडीवी
एनपीटी,
रांची, प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज ऑल-न्यू एक्स-एडीवी को लॉन्च किया है। यह गाड़ी एक ओर एडवेंचर मोटरसाइकिल की ताकत और परफर्मेंस देती है वहीं दूसरी ओर मैक्सी-स्कूटर जैसी सुविधा और आराम भी यानी बाइक की दमदारी और स्कूटर की सहूलियत-दोनों का बेहतरीन संगम। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होने की संभावना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक, प्रेसिडेंट और सीईओ श्री त्सुत्सुमु ओटानी ने लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा एक्स-एडीवी हमारी इनोवेशन और डिज़ाइन की सोच का प्रमाण है यह एक ऐसी मशीन है जो एडवेंचर और शहरी राइडिंग की सीमाओं को तोड़ती है। हमें पूरा विश्वास है कि एक्स-एडीवी भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल पसंद करने वाले एक नए वर्ग को आकर्षित करेगा।