रामपुर शाहबाद
रवाना में जन चौपाल का किया आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
रामपुर सेफनी के थानाध्यक्ष हमबीर सिंह जादौन द्वारा क्षेत्र के गांव रवाना में जन चौपाल का आयोजन कर गांव के प्रधान धर्मगुरु संभ्रांत व्यक्ति एवं अन्य जन सामान्य को गांव में सद्भाव एवं भाईचारे से रहने, जुआ सट्टा शराब आदि कुरीतियों से तौबा करने, गांव में अनावश्यक झगड़ा एवं विवाद न करने तथा साइबर अपराध से बचाव हेलमेट का प्रयोग ,यातायात नियमों का पालन करने एवं अपराध नियंत्रण में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने के संबंध में विस्तार से जागरूक किया गया तथा अपराधियों को सुधरने के संबंध में सख्त हिदायत की गई।