साहब कोतवाली क्षेत्र में रेत व मिट्टी कारोबारियों को मिली खुली छूट, रात दिन चल रहा अवैध कारोबार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सिंगरौली। साहब कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दोनों खुलेआम रेत और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है। लेकिन पुलिस ने माफिया को इस काम के लिए खुली छूट दे रखी है। जिसका फायदा माफिया बेखौफ उठा रहे है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के गनियारी, बलियारी और देवरा में इन दोनों मिट्टी के साथ अवैध रेत का खनन जारी है। रिहंद नदी से जहां रेत का अवैध खनन किया जा रहा है तो वही राजस्व की खाली बंजर जमीन से मिट्टी खोदकर बेचा जा रहा है। हद तो यह है कि शहर में तेजी से मकान निर्माण हो रहे हैं मकान निर्माण के समय मिट्टी फीलिंग के कारण मांग बढ़ गई है। जहां इन दिनों एक हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली बेची जा रही है। रेत और मिट्टी का खनन दिन दहाड़े हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि अवैध रेत और मिट्टी का कमीशन और समय अलग-अलग है। रेत जहां रात के 11 बजे से तड़के 6 बजे तक एक फिक्स कमीशन देने के बाद प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू के परिचालन की छूट है. तो वहीं सुबह 6 बजे से शाम तक अवैध मिट्टी की दुलाई होती है। पुलिस को सुविधा शुल्क देने के बाद कोतवाली के सामने से भी अवैध रेत और मिट्टी ले जाने की छूट मिल जाती है।
रहवाशियों की नींद में डाल रहे खलल
साहब हम लोग रात में ट्रैक्टरों के गड़गड़ाहट से चैन की नींद सो नही पाते हैं। पूरी रात ट्रैक्टर मोहल्ले के सड़को से रेत का अवैध परिवहन करते रहते हैं। उक्त कथन गनियारी एवं बलियरी इलाके का है। रहवासी अब आईजी से गुहार लगाने लगे हैं। दरअसल कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बलियरी के रिहंद नदी से रात के समय अवैध रेत का कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। रात करीब 11 बजे से आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बलियरी-गनियारी होकर देवरा गांव की ओर धमाचौकड़ी करते हुये तेज रफ्तार में सरपट दौड़ते रहते हैं और पूरी रात कई ट्रीप भी लगाते हैं। लेकिन नाईट गस्त में शामिल कोतवाली पुलिस कर्मियों को उक्त ट्रैक्टर कहीं भी नजर नही आते।
अब सवाल उठाया जा रहा है कि क्या पुलिस इलाके में नाईट गस्त करती है या फिर अवैध रेत कारोबारियों को खुली छूट दे दी है। जबकि यहां बताते चले कि कोतवाली पुलिस दावा करती है कि क्षेत्र में कहीं भी रेत का अवैध कारोबार नही हो रहा है। पुलिस के इस दावे में कितना दम है, यह तो गनियारी एवं बलियरी के रतजगा करने वाले मोहल्लेवासी ही बता पाएंगे। बहरहाल कोतवाली क्षेत्र रात में समय रेत के हो रहे अवैध कारोबार को लेकर पुलिस की निष्कृयता एवं उनकी मिली भगत और रेत कारोबारियों को संरक्षण देने पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
तीसरी आँख की जाँच की जाये तो पुलिस के दावे की निकल सकती है हवा
कोतवाली पुलिस बड़े जोश-खरोश के साथ दावा करती है कि रेत का अवैध कारोबार नही हो रह है। जबकि बलियरी एवं गनियारी मोहल्लों में जहां से ट्रैक्टर रात के समय गुजरते हैं। कही घरों में सीसीटीव्ही कैमरे भी लगे हुये हैं। इस तरह की बाते मोहल्ले वासी भी बता रहे है। मोहल्लेवासी यह भी बताते हैं कि यदि उक्त सीसीटीव्ही कैमरों की जांच करा दी जाये तो कोतवाली पुलिस की दावे की हवा निकल सकती है। बशर्ते जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से जांच करनी होगी। रहवासियों ने यहां तक कहा है कि एसपी के यहां शिकायत करने पर कोई सार्थक परिणाम नही दिख रहा है।