बरेली

पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने आतंकवाद को लेकर कांग्रेस पर किया सियासी वार

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो

बरेली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। बोले, अगर पूर्व की सरकारों ने आतंकवाद रोकने की कोशिश की होती तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती। आपरेशन सिंदूर ही नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में पहले भी देश की सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के मुद्दे पर कहा कि सरकार जिन्हें सक्षम मानती है, उन्हें ऐसे प्रतिनिधि मंडल में शामिल करती है। शशि थरूर योग्य हैं।

उन्होंने विभिन्न देशों में रहकर कूटनीतिक तरीके से भारत का पक्ष रखा है। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान अगर हकरत करेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। अगर पाकिस्तान से कोई वार्ता होती है तो आतंकवाद और पीओके ही मुख्य एजेंडा होगा। भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता से इन्कार किया है। अब संसदीय दल 33 से अधिक देशों में जाकर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button