शामली

हाई स्कूल के जिला टॉपर आलेख शर्मा एसडीएस में सम्मानित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पवन तरार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं सुशील कुमार प्रधानाचार्य चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज कांधला ने संयुक्त रूप से की। 

     बुधवार को एसडीएस स्कूल में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम हाई स्कूल जिला टॉपर आलेख शर्मा को एसडीएस विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया, साथ ही विद्यालय की छात्रा गरिमा अहलावत (95.2%), अरहमा (93.6%), शगुन रावल (93%) , तन्वी चौहान (92.6%), वंशिका (91%), वर्तिका चौहान (90.6%), आयुषी चौहान (90.2%) तथा जयशिका (90%) को भी विद्यालय ने सम्मानित किया ! इसके बाद हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्रा जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनको मुख्य अतिथि सुशील कुमार जी ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया, इसके बाद 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पवन तरार ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर उनको सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि रहे सुशील कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी व अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन तप और त्याग का जीवन होता है जो विद्यार्थी जितना संयमित रहकर के अपना ध्यान और ऊर्जा एक केंद्र बिंदु पर समाहित करेगा वही विद्यार्थी जीवन में सफलता को हासिल करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन तरार ने कहा की विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं अर्जित करना चाहिए इसके साथ सामाजिक ज्ञान की भी आवश्यकता है, इसके लिए वह अपने बड़े बुजुर्गों के पास कुछ समय अवश्य बताएं और उनसे और उनके अनुभवों से सीखने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। भविष्य में भी सभी विद्यार्थी अपना प्रदर्शन और बेहतर करेंगे ऐसी मै आशा करता हूं। जिन छात्रों का प्रदर्शन कुछ कम रह गया उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है, जीवन में उनके लिए भी पर्याप्त मौके आएंगे, जिनमे वह अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में ऋतिक, आकाश, पंकज, प्रदीप शर्मा, विनीत आर्य, लोकेश शर्मा, भुज्वीर, आरती, डिंपल, सिया, स्वाति, हरप्रीत, पिंकी, यांशिका, अमनदीप, सीमा, पूजा, श्रुति बंसल आदि समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button