समर कैंप देखने पहुंचीं डीएम अमरोहा

बच्चों की योग और खेलकूद एक्टीविटीज देखीं, अच्छे प्रदर्शन पर दिया इनाम
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
जोया,डीएम निधि गुप्ता ने विकास खंड जोया के पीएम श्री विद्यालय पचोकरा में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण किया। बच्चों ने जिलाधिकारी के सामने योग, खेल-कूद, दौड़, कविता और कहानी का प्रदर्शन किया। योग में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों को जिलाधिकारी ने स्टेशनरी भेंट की।
डीएम ने निर्देश दिए कि आठ-आठ बच्चों की टीमें बनाकर गतिविधियां कराई जाएं। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन कैंप में आने की अपील की। समर कैंप 21 मई से 10 जून 2025 तक चलेगा। यह कैंप कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में होगा। कैंप प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक संचालित होगा।
जीपीएस फोटो के साथ देंगे रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि कैंप में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को कैंप में भेजें। यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लाभदायक होगा। कैंप के सुचारु संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी निरीक्षण कर जीपीएस फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।