महीनों से 5 अफसर दबाए बैठे थे जांच, अब उन्हीं तक पहुंची आंच

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी की शिकायतों पर अधिकारियों ने जांच के आदेश कर दिए। अब शिकायकर्ता और अधिकारी जांच पूरी होने के इंतजार में हैं, लेकिन जांच अधिकारी महीनों से जांच दबाए बैठे हैं। ऐसे ही आठ मामलों में सात जांच अधिकारियों को सीडीओ ने नोटिस जारी किया है। उन्हें जांच पूरी करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायतों में जिला स्तरीय अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारी नामित किया जाता है। इसके बाद जांच रिपोर्ट पर ही पूरा दारोमदार टिका होता है। जांच रिपोर्ट में अगर शिकायत सही पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी, नहीं तो शिकायत निस्तारित कर दी जाएगी। ऐसी ही आठ ग्राम पंचायतों की शिकायत पर सात जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उन्हें एक माह में जांच पूरी करनी थी, लेकिन एक के बाद दो, तीन, चार..और ऐसे ही महीने बीतते गए पर जांच पूरी नहीं हो सकीं। शिकायकर्ता भी जांच पूरी होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं। इसी बीच सीडीओ मनीष मीना ने आठ ग्राम पंचायतों के सात जांच अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने 31 मई तक जांच पूरी करने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी अगर जांच पूरी नहीं हुई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।