रातभर होते रहे फाल्ट,सोया रहा महकमा,अधिकारी देते रहे दिलासा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। महानगर को बिजली विभाग के उपकरणों में लगातार हो रहे फाल्ट से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का दावा हवा हवाई होता हुआ नजर आ रहा है। नया गांव चक्कर की मिलक और नवीन नगर अवंतिका कॉलोनी के रहने वाले लोगों को एक फेस में बिजली मिल रही है। इससे ना कोई उपकरण चल रहा है और ना ही रोशनी हो रही है। यहां पर लोगों के इन्वर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया है।
अधिकारी उपभोक्ताओं को झूठा दिलासा देते रहे
नया गांव, चक्कर मिलक, नवीन नगर और अवंतिका कॉलोनी में रात दो बजे तक बिजली कटौती का संकट बना रहा। इन स्थानों पर शाम पांच बजे से बिजली आपूर्ति का एक फेस अचानक से खराब हो गया। बिजली विभाग के अधिकारी पांच से दस मिनट में सही करने की बात कहा कर उपभोक्ताओं को झूठ दिलासा देते रहे। इसके बाद लोगों ने रात आठ बजे तक बिजली आने का इंतजार तो किया, लेकिन बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ ,जेई और लाईन मैनों के किया लेकिन कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिल पाया।इसके बाद लोगों ने मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल को फोन मिलाया तब जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।
कई मोहल्लों का यही हाल देखने को मिला
क्षेत्रों में ही रहे फाल्टों से रात भर उपभोक्ताओं की नींद उड़ी रही। गहरी नींद में सो रहे कर्मचारियों को मुख्य अभियंता ने जमकर लताड़ा। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फाल्ट ढूंढने की कोशिश में जुट गए। महानगर के कई मोहल्लों का यही हाल देखने को मिला यहां करुला,रहमत नगर,गांगन प्रथम व सेकंड और टीपी नगर में भी रात 12 बजे ट्रांसफार्मर की लीड फुंकने से बिजली आपूर्ति गुल हो गई।
नगरीय अधीक्षण अभियंता विजय गुप्ता ने बताया कि कांठ रोड पर कई स्थानों पर एक फेस आने की शिकायत मिली थी। जिसमें कई स्थानों बिजली के पोल पर लीड फुंकी मिली है।जिन्हें देर रात सही किया गया। कुछ स्थानों ट्रांसफार्मर हीट होकर लीड फुंक गई थी। जिसमें राम लाइन मैन फाल्टों सही कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि घरों में फालतू बिजली का प्रयोग न करें। ओवरलोड को वजह से ऐसा हो रहा है।