अमरोहा में चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का मामला

डेढ़ लाख रुपए लेकर भी किसान का रकबा पूरा नहीं किया, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा, हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर चकबंदी लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव बहादुरपुर मझरा के किसान पृथी ने आरोप लगाया कि चकबंदी के दौरान लेखपाल ने उनके चक का रकबा कम नाप दिया। शिकायत करने पर लेखपाल ने कहा कि सेक्टर में रकबा कम है। इसे वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश कराकर पूरा किया जा सकता है।
लेखपाल ने इस काम के लिए दो लाख रुपए की मांग की। किसान ने डेढ़ लाख रुपए दे दिए। लेकिन रकम लेने के बाद भी लेखपाल ने जमीन का रकबा पूरा नहीं किया। वह लगातार टालता रहा।
पीड़ित किसान ने न्यायालय में शिकायत की। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के अनुसार, चकबंदी लेखपाल अमित कुमार और कानूनगो हरिश्चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।