अमरोहा में पत्नी के अपहरण मामले में युवक ने खाया जहर

मेरठ रेफर, BJP सभासद और शिक्षक पर सुसाइड नोट में लगाया अपहरण आरोप
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा : एक युवक ने पत्नी के कथित अपहरण के मामले में जहर खा लिया। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरेशी निवासी इकबाल ने अब्दुल हादी की दरगाह के पास गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे बाग धोने की जहरीली दवा का सेवन किया।
इकबाल ने सुसाइड नोट में भाजपा सभासद दानिश और बीएसए विभाग में कार्यरत शिक्षक जहांगीर पर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही यूपी-112 की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। टीम में एचसी रहीसुद्दीन, कॉन्स्टेबल हिमांशु और चालक कॉन्स्टेबल शुभम कुमार शामिल थे।
पुलिसकर्मियों ने बेहोश इकबाल को पीआरवी से जिला अस्पताल पहुंचाया। इकबाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज भूड़ थाना अमरोहा नगर को दी गई है।