

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
शामली। शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में सीबीसई द्वारा निर्देशित नई शिक्षा नीति अंतर्गत एक से अधिक भारतीय भाषाएं सीखाने के लिए गुरूवार को सीबीएसई भारतीय समर भाषा कैंप का आरंभ किया गया। जिसमें करीब 80 बच्चों को पंजाबी एवं मराठी भाषा सीखने का अवसर मिला।
समर कैंप का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या उज्मा जैदी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र में एक से अधिक भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए प्रेरित कर बहु भाषावाद को बढ़ावा देना है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को उनकी मातृभाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषा में बातचीत करने में कौशल हासिल कर सक्षम बनाना है। दूसरे राज्य में बोली जाने वाली भाषाओं का ज्ञान बच्चों के भविष्य में भारत में कहीं भी नौकरी पाने में मदद करेगा। एक और भारतीय भाषा सीखे यह आज के समय की मांग है। साथ ही अन्य भारतीय भाषा सीखने से अपनी सम्मान सांस्कृतिक ज्ञान और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा मिलता है। स्कूल में 22 मई से 30 मई तक चलने वाले समर कैंप में बच्चों को विभिन्न भाषाओं और सांस्कृतिक कौशलो के साथ-साथ खेल कलात्मक, सज्जात्मकता, संगीत, नृत्य और चित्रकला एवं अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण भी आनंदमय वातावरण में दिया जाएगा। स्कूल में आयोजित समर भाषा कैंप के प्रथम दिन स्कूल के अध्यापिका रेनू मिश्रा ने बच्चों को मराठी एवं हरमन कौर ने पंजाबी भाषा सिखाकर बच्चों की शब्दावली को समृद्ध किया। बच्चों ने नई भाषा सीखकर अत्यंत रोमांच का अनुभव किया।