शिव पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बूंदी । शिव पब्लिक स्कूल ने 12 वी बोर्ड मे राज्य मे लहराया परचम विज्ञान वर्ग में कुलदीप मीणा शिवबाल छात्रावास व कला वर्ग में छात्रा सुमन चौधरी एवं छात्रा तनिष्का कंवर राजपूत 96 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक अंक प्राप्त किए । जिले में सर्वाधिक 72 छात्राओं का गार्गी में चयन,12 वी कला वर्ग मे घोषित परिणाम मे सुमन चौधरी 96% तनिष्का कवंर 96% अनुष्का गौतम 95% निकिता कुमारी मीणा 94.60% सिमरन मीणा 94.60 तनु रोझ 94.60% रेणुका चौधरी 93.80% अंकिता गुर्जर 92% नेहा चौधरी 91.80% प्रीत रोझ 91.60% अशुंल सिंह राणावत 91.40% अन्वेश तिवाड़ी 91.40% नंनदी वैष्णव 90.80% अर्चना चौधरी 90.60% हर्ष नाथ 90.60% विज्ञान वर्ग कुलदीप मीणा 96 % परमेश्वर सैनी 95.60% अनादि जैन 95.40% अंकित गुर्जर 95.20% कुणाल बडगूजर 94% अजय चौधरी 92.60% विनोद गुर्जर 92.60% पायल कवंर 92.40 % लखन सिंह 91% कृष्ण गूर्जर 90% अंक हासिल कर राज्य मे फिर शिव पब्लिक स्कूल का नाम रोशन कर दिया है प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया की 72 छात्राओ का गार्गी मे चयन एंव शत प्रतिशत विधार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहने पर विघालय परिवार मे खुशी का माहौल छाया हुआ है प्रधानाचार्य घासीलाल जी बलाई ने बताया की सर्वोच्च अंक प्राप्त पर विघालय परिवार की तरफ से विघार्थियो व अभिभावको को मेडल ट्रॉफी साफा व दुपट्टा पहना कर मुंह मीठा कर भव्य आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार किया