
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बहराइच । विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी-2022) के परिपेक्ष में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अचौलिया ब्लाक -फखरपुर जनपद बहराइच में ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय में नई खोज,खेल-खेल में सीखने हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे । समर कैंप में योगा सेशन मे योग प्रशिक्षक डॉ अमर नाथ के द्वारा विद्यार्थियों को योग से संबंधित विभिन्न योगासन से लगभग 200 प्रतिभागी छात्राओं को परिचित करवाया गया ।विद्यार्थियों ने प्रवक्ता प्रियंका व प्रेम कुमारी के मार्गदर्शन में पूरी उत्साह एवं जोश के साथ रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, स्वपरिचय, “मैं हूं देशज ” “मै भी हूं लेखक” जैसी गतिविधियों में प्रतिभाग किया । प्रधानाचार्या रीतू सिंह के द्वारा योग प्रशिक्षक डॉ अमर नाथ जी को आभार व्यक्त किया गया व ग्रीष्मावकाश के दौरान संचालित होने वाले समर कैंप के महत्व व उद्देश्यों को बताते हुए कहा गया कि -विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, टीम-वर्क आत्मविश्वास, जीवन -कौशल सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित होगी साथ ही प्रतिदिन की पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों जैसे – खेलकूद, कला,विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास होगा ।