आंधी तूफान से उखड़े पेड़, विद्युत आपूर्ति हुई ठप।

आम की फसल को भारी नुकसान।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
कांधला। नगर एवं क्षेत्र में तेज आंधी तूफान आ जाने से किसानों का भारी नुकसान हो गया कई जगहों पर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रही। आम की फसल टूट कर गिर जाने से बाग ठेकेदार एवं मलिक भुखमरी की कगार पर आ गए। कई जगहो पर आसमानी बिजली गिर जाने से कई लोगों के घरों के उपकरण फुंक गए। आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आम की फसल पकने को तैयार है तेज आंधी तूफान आ जाने के कारण आम के पेड़ों पर लगे कच्चे आम जमीन पर गिर जाने से आम के बगीचों में पेड़ों पर कम एवं जमीन पर कच्चे आम ज्यादा पड़े दिखाई दिए। बाग ठेकेदार एवं मालिकों का कहना है कि कच्चे आम टूटकर गिर जाने से उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। ठेकेदारों का कहना है कि मंडी व्यापारियों से ब्याज पर लेकर लिए गए आम के बगीचों से आम गिर जाने से वह लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।