पर्यावरण अनुकूल जागरूकता के लिए ली शपथ

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
ललितपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार चतुर्वेदी द्वारा रेल प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पखबाड़ा में सभी रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई मित्रों ने यात्रियों के साथ पर्यावरण अनुकूल जागरूकता लाने, अपनाने के लिए शपथ ग्रहण कर प्लास्टिक के उपयोग न करने एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए कार्य करने की शपथ ली। प्लेटफार्म संख्या 1,2 व 3 पर सभी यात्रियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को स्टेशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी, सीसीआई संजय चौबे, सीटीआई संजय सोनकर, उप स्टेशन प्रबंधक राघवेन्द्र, रेलवे कर्मचारी शिवशंकर सोनी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
एवं समस्त वाणिज्यकर एवं परिचालन कर्मी, प्राइम क्लीनिंग सर्विस मैनेजर दीपक सिंह ठाकुर, सुपरवाइजर संतोष सिंह, सफाई मित्र सागर, प्रशान्त, अमन, नेहा, प्रीति, ममता, रानी, अनीता, बच्चू, वन्दना आदि ने प्रतिभाग किया।