ललितपुर सदर तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर बु. वि. सेना का जंगी प्रदर्शन
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व मे ललितपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदइंतजामी को लेकर नवीन तहसील में जंगी प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर सदर तहसील में कथित भ्रष्टाचार और बदइंतजामी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने ज्ञापन में कहा कि तहसील में बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं बढ़ती । दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है । दलालों का बोलबाला है । कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता है । गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए तहसील आता है , कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है । और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं । इसके अलावा तहसील में छोटे से छोटा मसलन खसरा खतौनी की नकल लेने , आय और जाति प्रमाणपत्र , हदबंदी आदि काम कराने के सुविधा शुल्क देना पड़ता है ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि तहसील में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के अंतर्गत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा तहसील परिसर को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली को व्यापक बनायें । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
ज्ञापन पर सुधेश नायक , कदीर खाँ , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , विजय उपाध्याय , सुनील अग्रवाल , अशोक शिवाजी , आनंदमोहन दुबे , मनीष , सुनील , गफूर खाँ , कैलाश मुंशी , परवेज पठान , बृजबिहारी , रगवर , मुन्ना त्यागी , रामप्रकाश झा , भैयन कुशवाहा , रामकुमार , संजय बुन्देला , कमल विश्वकर्मा , जगदीश झा , विनोद साहू , गौरव विश्वकर्मा , पुष्पेन्द्र शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं ।