उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिक पूजा को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बाराबंकी:परिषदीय विद्यालय से निकलकर बाल वैज्ञानिक बनी पूजा व शिक्षक राजीव श्रीवास्तव को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इन्सपायर अवार्ड मानक योजना 2021 के राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 9 से 10 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसमें अयोध्या मण्डल से बाराबंकी जनपद के विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय अगेहरा की कक्षा 8 की छात्रा पूजा को अपने नवाचारी मॉडल को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। बाल वैज्ञानिक पूजा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में पूरे भारतवर्ष से कुल 60 उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से मेरा चयन हुआ। पूजा ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नवाचारी थ्रेसर-भूसा पृथक्करण मशीन का मॉडल प्रस्तुत किया था। शिक्षक राजीव श्रीवास्तव बताते है कि छात्रा पूजा के नवाचारी मॉडल में गेंहू की मड़ाई के समय थ्रेसर मशीन से निकलने वाले भूसे व भूसे के साथ वातावरण में प्रदूषण के रूप में फैलने वाली धूल को रोकना है। क्योंकि धूल व गन्दगी से उत्तर प्रदेश राज्य की एक बड़ी आबादी अस्थमा जैसी कई बीमारियों का शिकार भी होती हैं। वहीं पूजा की इस ऐतिहासिक सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय ने बधाई दी।