बाराबंकी के 843 स्कूलों में समर कैंप जारीयोग, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों ने लिया हिस्सा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
बाराबंकी में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन 843 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालयों में योग, इंडोर-आउटडोर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय के अनुसार, कैंप में पौधरोपण और पौधों की देखभाल जैसी गतिविधियां भी कराई गईं। यह कैंप 21 मई से 10 जून 2025 तक चलेगा। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए यह कैंप सुबह 7 से 10 बजे तक चलता है।
प्रत्येक विद्यालय में दो अनुदेशक या शिक्षामित्र गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत पोषण आहार भी दिया जा रहा है। कैंप का पहला दिन जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में शुरू हुआ।
समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास करना है। इससे शिक्षक-विद्यार्थी संबंध मजबूत होंगे और सामुदायिक भागीदारी बढ़ेगी। कैंप के माध्यम से बच्चों में सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित की जा रही है। ग्रीष्मावकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
