पहली बारिश में सरकंडा चौक बन जाता था तालाब

सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डों से लोगों का चलना हुआ मुश्किल
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
गोड्डा : जिले भर में आज भी मूसलाधार बारिश के बाद जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखंड में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास की चर्चा सरेआम है। जिला मुख्यालय की अगर बात करें तो स्थानीय बिजली ऑफिस से सरकंडा चौक तक सड़क पर पानी जमा होने से लोगों का जहां पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वही सरकंडा चौक स्थित सड़क पोखर में तब्दील हो गया है। इतना ही नहीं सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं बावजूद सरकार विकास की ढोल पीटकर जनता को गुमराह करने में लगी है। लोगों का कहना है कि सरकार एक तरफ बड़े-बड़े भवनों का निर्माण कर जनता की गाड़ी कमाई को लूटने में मशगुल है तो वहीं दूसरी तरफ कमिशन का खेल चरम पर है। शहर की मुख्य सड़क जहां दिन-रात मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक के वाहनों का आवागमन जारी है बावजूद सरकार और सरकारी अमला जनता की इस समस्या से बेखबर है।
मालूम हो कि जिले के दो विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर दो कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद यादव और दीपिका पांडे की यही कर्मस्थली रही है बावजूद जिला मुख्यालय की सड़क उपेक्षा का शिकार बनकर रह गई है जिससे आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बताते हैं कि सड़क पर बने गड्ढे के कारण सड़क के आसपास रहने वाले लोगों का जीना जहां मुहाल हो गया है वही सरकंडा चौक पर हल्की बारिश के बावजूद सड़क के तालाब में तब्दील हो जाने के कारण लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है। शहर वासियों ने उपायुक्त से शहर के मुख्य सड़क को अभिलंब मरम्मत कराने की मांग करते हुए कहा है कि गोड्डा में अदानी कंपनी और राजमहल परियोजना के कारण जहां बड़ी-बड़ी वाहनों का आवागमन में भारी इजाफा हुआ है वही गोड्डा से प्रतिदिन दर्जनों रेल के परिचालन से भी सड़क की व्यस्तता बढ़ गई है।