मुरादनगर थाने में आगंतुक कक्ष और महिला हेल्प डेस्क का हुआ शिलान्यास

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
मुरादनगर। थाना परिसर मुरादनगर में शुक्रवार को आगंतुक कक्ष और महिला हेल्प डेस्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा किया गया। समारोह में विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद कार्य की शुरुआत की गई।
डीसीपी ने कहा कि यह पहल पुलिस की जनसेवा और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क, महिलाओं से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र समाधान और परामर्श के लिए एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगी।
आगंतुक कक्ष का निर्माण थाने में आने वाले नागरिकों को सुविधाजनक और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करने की दिशा में किया जा रहा है। इससे पुलिस और आमजन के बीच समन्वय और संवाद बेहतर होगा।
शिलान्यास के उपरांत डीसीपी ने निर्माण कार्य की प्रगति और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी शैलेंद्र तोमर, एसएसआई गोपाल चौहान और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।