अवैध खनन कर कोयला ले जा रही हाइवा ने आंगनबाड़ी केन्द्र को किया क्षतिग्रस्त

संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह रानी तालाब के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र को अवैध खनन कर ले जा रही हाइवा ने अनियंत्रित होकर ठोकर / धक्का मार दी। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र क्षतिग्रस्त हो गय। नीमत ये रहीं कि ये घटना रात में हुई। यदि दिन में घटित होती तो न जाने कितने नौनिहालों की जाने जा सकती थी। गोपा ग्राउंड से कोयला तस्कर बेखौफ होकर अवैध खनन कर जमा करते हैं, ये कोयला बांसजोडा साइडिंग से निकाल कर गोपा ग्राउंड में जमा करते हैं और रात्रि में ट्रक से इसी रास्ते से हाइवा निकाल कर मदनाडीह मैन सड़क होते हुए गोविन्द पुर और राजगंज के भट्ठा में माल डम्प करते हैं और राज्य और केन्द्र कों करोड़ो का चूना लगाते हैं। यदि समय रहते प्रशासन इस अवैध रूप से कोयला खनन कर ले जा रही तस्करी पर रोक नहीं लगाते है तो बड़ी घटनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है।