नगर पालिका परिषद जायस पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

नगर पालिका के सभासद ने लगाया आरोप भारी भरकम धनराशि निकालने के बाद भी आरो के प्याऊ में बरती जा रही है अनियमितता।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमेठी : नगर पालिका परिषद जायस का है जहां पर सभासद अशोक मौर्या ने सरकार की ओर से चल रही स्वच्छ जल योजना के तहत नगर पालिका जायस द्वारा नगर के चौराहों हॉस्पिटलों एवं धर्म स्थानों पर लगाए गए प्याऊ में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि जनता की शिकायत पर जब मैंने हनुमानदल स्थित एक प्याऊ का निरीक्षण किया तो इस प्याऊ में इतना दूषित जल है कि जनता के पीने लायक नहीं है वहीं पालिका जायस सरकार की स्वच्छ जल योजना की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है वहीं सभासद ने आरोप लगाते हुए बताया कि टेंडर में प्याऊ की भारी भरकम धनराशि 8 लाख 95 हज़ार रुपए है जब की टेंडर में 2000 हज़ार लीटर की पानी की टंकी का प्रावधान है जब की ज़्यादा से ज़्यादा 200 सौ लीटर की पानी की टंकी प्याऊ में लगाई गई है, उन्होंने जिलाधिकारी अमेठी से अनुरोध करते हुए मांग की जल्द से जल्द इन सब चीजों की जांच कराई जाए, भारी भरकम धन राशि भी निकाल ली जाती है और जनता को लाभ भी नहीं मिल पाता।
