नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया है पालिका मार्किट

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
शामली : बस स्टैंड के निकट स्थित पालिका बाजार नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया है। तीन मंजिले पालिका मार्किट की प्रथम तल की दुकानें किराए आदि पर गई हुई है, जिनमें व्यापारी अपना कारोबार कर रहे है। जबकि दूसरी व तीसरी मंजिल की ज्यादातर दुकानें खाली पड़ी है। ये दुकानें नशे की लत के शिकार कस्बे के युवाओं के लिए महफूज जगह है। कई दुकानों के शटर आदि क्षतिग्रस्त है, जिनमें बैठकर नशेड़ी युवक आराम से नशे का सेवन करते है। पालिका मार्किट की इन दुकानों में नशे के खाली इंजेक्शन भरपूर मात्रा में पड़े हुए देखे जा सकते है। मोहल्ले के आसपड़ोस के लोग भी यहां आने वाले नशेड़ी युवकों से परेशान है, जिसके सम्बन्ध में वह कई बार स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा चुके है। परन्तु, कोई कार्यवाही नही हुई। पालिका मार्किट में सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड भी इधर-उधर की बातें करके अपना टाइम पास करके चले जाते है।