गौसेवा दल ने मृत गाय का किया अंतिम क्रियाकर्म

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कैराना। महर्षि कालू बाबा गौसेवा दल के सदस्यों ने बेसहारा मृत गाय का अंतिम क्रियाकर्म किया। गाय एक दिन पूर्व नाले में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।
शनिवार को महर्षि कालू बाबा गौसेवा दल के सदस्यों को कस्बे की बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री के निकट एक बेसहारा गाय के मृत पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर संगठन के नगर अध्यक्ष अमित कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ में मौके पर पहुंचे। सूचना देकर डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया गया। बाद में संगठन के सदस्यों ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाकर गड्ढा खुदवाया, जिसमें मृत गाय का अंतिम क्रियाकर्म किया गया। बताया गया है कि गाय एक दिन पूर्व नाले में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका संगठन के सदस्यों द्वारा उपचार भी कराया गया, परन्तु गाय के प्राण नही बचाये जा सके। संगठन के सदस्यों ने एक दिन पूर्व कस्बे के बाईपास के निकट मोहल्ला शिवपुरा के पास मृत अवस्था में पड़े मिले एक बेसहारा गोवंश का भी अन्तिम क्रियाकर्म किया था। इस दौरान अनुज, अमित, रविन, संजय, लालू, रोहित, सन्नी आदि मौजूद रहे।