एक सप्ताह से चल रही कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
शामली। शनिवार को शहर के बीएसएम स्कूल में कथक नृत्य कार्यशाला के छठे दिन सभी प्रतिभागियों को अब तक सिखाई गई सभी कथक नृत्य विधाओं का समग्र पुनरावलोकन कराया गया। विद्यालय में गत एक सप्ताह से चल रही कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह रविवार को होगा।
कार्यशाला में छात्रों ने पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कर नृत्य कौशल को निखारा है। प्रशिक्षकों ने छात्रों को एक बार फिर से ताल, लय, भाव और मुद्राओं की बारीकियों से परिचित कराया तथा उन्हें समापन दिवस के लिए कुछ विशेष और आकर्षक प्रस्तुतियों की तैयारी भी करवाई। इस तैयारी के दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला। हर प्रस्तुति को परिश्रम और समर्पण के साथ तैयार किया गया ताकि समापन दिवस एक यादगार आयोजन बन सके। छठे दिन का सत्र विशेष रूप से पुनरावृति और अभ्यास को समर्पित रहा, जिससे बच्चों को अपने सीखे गए कौशल को आत्मसात करने का अवसर भी मिला।
इस दिन की सबसे खास बात यह रही कि कथक नृत्य कार्यशाला के नृत्य अभ्यास के साथ-साथ छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश पर जाने से पूर्व एक मनोरंजक और उत्साहवर्धक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ दिनभर विद्यालय प्रांगण में जुंबा डांस, क्रिकेट, बैडमिंटन और अन्य रचनात्मक खेलों की गतिविधियां आयोजित की गई जिन्होंने बच्चों के मनोबल और आनंद को नई ऊंचाइयां प्रदान की। विद्यालय की नृत्य शिक्षिका प्रियंका शर्मा ने छात्रों को जुंबा-संगीत की ताल पर उत्साहपूर्वक ऊर्जा और फिटनेस का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, उप प्रधानाचार्या आशु पंडित मौजूद रहे।