
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान खजूरी खास निवासी आमिर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसे पीठ पर गोली लगी है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार रात को गुटखा थूकने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के बाद हुई। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि तीखी नोकझोंक में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे आमिर घायल हो गया। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में तीन लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है जिनमें अमन (20) और उसका पिता इरफान (40) और रेहान (18) शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और अपराध में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।