पाकुड़
धरना प्रदर्शन स्थल का अजीजुल इस्लाम ने लिया जायजा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), भारत सरकार के द्वारा जातीय जनगणना करने की निर्णायक फैसले में आदिवासी धर्म कोड सम्मिलित न करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा काफी नाराज दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 27 मई 2025 को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसके निमित्त पाकुड़ झामुम इकाई के जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने तैयारी को लेकर स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित कार्यकर्ताओं को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष मुसलेहुद्दीन शेख, लखन हेम्ब्रम, पीटर मरांडी, रामसिंह टुडू, प्रकाश सिंह, इस्माइल रहमान, मोबारक हुसैन, आलमगीर शेख अन्य उपस्थित थे।