हाइवा वाहन के डाला से गमछा के सहारे युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद जिले अंगारपथरा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल अंगारपथरा कतरास धनबाद मुख्य मार्ग के समीप एक दर्दनाक घटना में आया है, जहां एक युवक करण उर्फ युधिष्ठिर राय ने हाइवा खलासी गाड़ी संख्या जेएच 10 बीपी 1677 हाइवा गाड़ी का डाला में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। साथ ही घटना को लेकर छानबीन में जुट गये। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक (25 वर्षीय युवक) करण उर्फ युधिष्ठिर राय धनबाद जिला के गोविंदपुर आमटाल निवासी है और फिलहाल अपने मामा टूपेंद्र राय के घर बांसजोड़ा बस्ती में रह रहा था। वही मृतक की मामा टूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा भागना करण राय शनिवार को हमारे घर बांसजोड़ा आये थे और भेंट मुलाकात के बाद वह वापस गाड़ी में आ गये। बाद में ऐसी घटना किस प्रकार घाटी या हमें मालूम नहीं है। मृतक के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि तीन भाई और एक बहन है और उनके पिता मन भरण राय जो बीसीसीएल में ड्यूटी करते हैं, वह उन लोगों से अलग रहते हैं। जबकि मां का स्वर्गवास हो चुका है। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।