गाजियाबाद

संचालित योजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु नामित नोडल अधिकारी हीरालाल ने किया स्थलीय निरीक्षण

निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक कराया जाना सुनिश्चित करें सम्बंधित विभाग: नोडल अधिकारी हीरालाल

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

गाजियाबाद। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के द्वारा जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल से नल योजना, गौ0 आश्रय स्थल एवं रू0 50 करोड़ से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु डा0 हीरा लाल, मा0 आयुक्त एवं निबधन सहकारी समितिया उ0प्र0 को नामित नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
डा0 हीरा लाल, मा0 आयुक्त एवं निबधन सहकारी समितिया उ0प्र0 द्वारा दिनांक: 24-25/05/2025 को जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल से नल योजना, गौ0 आश्रय स्थल एवं रू0 50 करोड़ से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु स्थानीय निरीक्षण किया गया।
अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत गाजियाबाद सीवरेज योजना (करहैडा जोन) के निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता अरूण प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त योजना की कुल स्वीकृत लागत रू0 546.94 करोड (जी0एस0टी0 व सेन्टेज सहित) योजना के निर्माण हेतु मैसर्स खिलारी इन्फ्राटेक लिमिटेड, मुम्बई के साथ अनुबन्ध लागत रू0 390.60 करोड गठित किया गया है। अनुबन्ध के अनुसार योजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 11.12.2023 एवं कार्य पूर्ण किये जाने हेतु दिनांक 08.06.2026 निर्धारित है। योजना के अन्तर्गत 01 नग 68 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0, 03 नग आई0पी0एस0, 145 कि0मी0 सीवर नेटवर्क तथा उक्त योजना से लगभग 67669 घरों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में योजना के निर्माण कार्यो की प्रगति लगभग 55 प्रतिशत है।
नोडल अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि कार्य स्थल पर योजना के समस्त विवरण का बडे साइज का साईन बोर्ड स्थापित किया जाये, जिस पर योजना से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा फर्म का विवरण अंकित हो। उक्त के साथ ही योजना के निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button