बरेली
रेलवे 190 ट्रेनों के समय में किया बदलाव, 15 गाड़ियों का बरेली में पांच मिनट ठहराव
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली।रेलवे ने नई समय सारिणी मंगलवार आधी रात से लागू कर दी है। इसके साथ ही बरेली होते हुए गुजरने वाली 190 से ज्यादा ट्रेनों के समय में दो से 28 मिनट तक का बदलाव हो गया है। 15 ट्रेनों को अब बरेली जंक्शन पर पांच मिनट का ठहराव दिया जाएगा।
अब तक इन ट्रेनों का दो मिनट ठहराव था। इसके अलावा मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के तहत संचालित 98 ट्रेनों का विशेष ट्रेन का दर्जा खत्म हो गया है। इन ट्रेनों के नंबर के आगे अब शून्य नहीं लगाया जाएगा। नई समय सारिणी में बरेली होते हुए गुजरने वाली चार ट्रेनों को विस्तार किया गया है। फिलहाल, किसी नई ट्रेन के संचालन का जिक्र नहीं है। हालांकि, दो नियमित ट्रेनों के लिए स्लॉट बनाया गया है।