वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,।
गाजियाबाद। जिले में एक बड़े आपराधिक घटनाक्रम के तहत एक पुलिस जवान की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब नोएडा पुलिस की टीम एक वांछित अपराधी को पकड़ने नाहल गांव पहुंची थी। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान अन्य लोगों पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में कांस्टेबल सौरभ देशवाल को गोली लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
मामला मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है। रविवार रात नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाना पुलिस ने वांछित बदमाश कादिर की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी। टीम ने कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गिरफ्तारी की खबर फैलते ही गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले में फेस-3 थाना, गौतमबुद्धनगर में तैनात सिपाही सौरभ देशवाल को सिर में गोली लग गई। उन्हें तत्काल यशोदा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौरभ मूल रूप से शामली जिले के निवासी थे और वर्तमान में नोएडा पुलिस में तैनात थे।
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी कादिर को पुलिस ने पकड़ लिया है। हमले के संबंध में फेस-3 थाना के उपनिरीक्षक सचिन की तहरीर पर मसूरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।