ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जबाब।

हिंदूवादी संघटन ने तिरंगा यात्रा निकालर बांटी मिठाई
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
ललितपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब दिया इसको लेकर आज देश शाम हिंदूवादी संघटन ने तिरंगा यात्रा निकालकर खुशी जाहिर की इस मौके पर भूमि पर भारत माता का चित्र बनाकर जयघोष लगाते हुए नरसिंह रसमलीला मैदान से लेकर शनिचर चौराहे तक यात्रा निकालकर देशवासियों को बधाई दी तथा सभी देश वासियों ने व राजनैतिक पार्टियों ने एकता दिखाई यह वसुदेव कुटुम्ब की नींव रखी इस मौके पर
अरविंदर संज्ञा, रज्जन चतुर्वेदी,शीलचन्द्र सिंघई, पप्पी,सुन्नी सोनी,रजनीश गिरी,विपिन पाठक, पूरण कुशवाहा,कुंदन सेन,मूलचन्द्र विश्वकर्मा, परमानन्द झा,रोहित यादव,आदर्श जैन,अनिल गिरी, शिवम गुप्ता,अतुल श्रीवास्तव,मनीष पवैया,रामेश्वर साहू ,कुक्कू श्रीवास्तव अभिषेक पुच्ची,संतोष सोनी,मनीष पवैया,मनीष पाठक नीरज शर्मा,शिवम् परिहार आदि उपस्थित रहे।