नववर्ष में खैरथल-तिजारा को मिलेगी नई विकास की रफ्तार,
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा जिले को यथावत रखने के सरकार के फैसले के बाद अब जिले में 2025 नए साल में विकास कार्यों को नए आयाम मिलेंगे।
जिला प्रशासन के इस प्रयास से खैरथल-तिजारा जिले में एक नए युग की शुरुआत होने की उम्मीद है, जहां विकास और नवाचार की नई रोशनी बिखरेगी।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के प्रमुख विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी।
भिवाड़ी की सबसे बड़ी समस्या का होगा समाधान
भिवाड़ी में गंदे पानी की निकासी,जो अब तक औद्योगिक विकास में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी,उसके समाधान के लिए प्रशासन ने 50 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। कलेक्टर ने बताया कि इसका टेंडर जारी कर दिया गया है,और जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इस समस्या के समाधान के बाद भिवाड़ी में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश
जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए भिवाड़ी और खैरथल एसपी के साथ समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। इसके तहत विशेष योजना बनाकर साइबर क्राइम रोकथाम पर काम हो रहा है,जिससे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।
विस्थापित परिवारों को मिलेगा स्थायी समाधान
सरिस्का क्षेत्र से विस्थापित किये गए 178 परिवारों को रुंध तिजारा क्षेत्र में खातेदारी की जमीन पर पट्टे आवंटित करने की योजना बनाई गई है। इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है,जिससे विस्थापित परिवारों को स्थायी रूप से समाधान मिल जाएगा ।
नया वर्ष मूलभूत सुविधाओं पर रहेगा फोकस
खैरथल तिजारा जिले को स्थायित्व होने के बाद जिले की नगर परिषद और नगर पालिकाओं में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को सुधारने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। समीक्षा बैठकों के जरिए अधिकारियों से सुझाव लेकर विकास कार्यों को तेज गति दी जाएगी।
नववर्ष में विकास कार्यों की विशेष तैयारी
नए साल में खैरथल-तिजारा जिला प्रशासन की प्राथमिकता विकास योजनाओं को तेज गति देना है। इन योजनाओं के माध्यम से जिले को आधुनिक और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।