बैतूल आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र बड़ोनिया को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन ।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बैतूल । आमला थाना क्षेत्र में घटी डकैती की घटना के विरोध में आज दिनांक 26 मई 2025 को आमला के पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौंपकर घटना में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की गई ।ज्ञापन में बताया गया है कि आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने आमला की उपनगरी बोडखी में कुछ संदिग्धों को सीसीटीवी कैमरे में देखाई देने के बाद भी घटना स्थल पर जाकर समय रहते मौका मुआयना नहीं किया गया, आमला थाना प्रभारी ने देर शाम करीब 08 बजे घटना स्थल पर जाकर महज खानापूर्ति करके लौट गए, ठीक उसी रात आमला रतेडा रोड़ स्थित चंद्रभागा नदी के पास गल्ला व्यापारी कल्लू राम प्रजापति के घर सेंध लगाकर डकैतों ने डाका डाल दिया ।
ज्ञापन में बताया गया है कि यदि समय रहते आमला पुलिस और थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना कोई कदम उठाते तो शायद इतनी बड़ी वारदात नही घटती । आमला के जागरूक पत्रकारों वकीलों और नागरिकों ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक भोपाल, पुलिस अधीक्षक बैतूल के नाम ज्ञापन सौंपकर आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना सहित आमला पुलिस पर पुलिस गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते वक्त मोहम्मद आसीफ लांबा ( पीसीडब्ल्यूज अध्यक्ष आमला ) दीपक कुमार बरथे अध्यक्ष ( मीडिया एण्ड सोशल मीडिया पत्रकार संघ )समस्त पत्रकार मौजूद रहें।