112वा. स्थापना दिवस समारोह माहुरी वैश्य महामंडल की गौरवशाली परंपरा का उत्सव

संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद जिले के कतरास: में माहुरी समाज भवन कतरास में 112 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह द्वारा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामूहिक आयोजनों का आयोजन किया गया। समारोह में समाज की एकता, समर्पण और विकास की भावना को उजागर किया गया। योजक – माहुरी वैश्य नवयुवक समिति, माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य महिला समिति, मां मथुरासिनी ट्रस्ट, कतरास का सहयोग सराहनीय रहा। मौके पर माहुरी वैश्य मंडल कतरास अध्यक्ष सतेंद्र कुमार गुप्ता ,सचिव नीरज कुमार ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष शालिनी सेठ,माहुरी वैश्य नवयुका समिति अध्यक्ष रौनक गुप्ता ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री दिपांशु कुमार गुप्ता ,सचिव रोहित गुप्ता ,उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, माहुरी वैश्य महिला समिति ,अध्यक्ष शिखा गुप्ता उपाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ,सचिव रेणु सेठ ,कोषाध्यक्ष दीप्ति गुप्ता ,उपसचिव अर्चना गुप्ता ,संगठन मंत्री डबली गुप्ता ,मीडिया प्रभारी चंचल तैवर।