केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने सिंदूर यात्रा रैली में की शिरकत

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर । केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर शहर में निकाली गई सिंदूर यात्रा रैली को शहीद स्मारक से तिरंगा झण्डा लहराकर रवाना किया। रैली में बडी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने भाग लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। रैली शहीद स्मारक से मन्नी का बड, पुलिस कंटोल रूम, बस स्टैण्ड होते हुए विवेकानन्द चौक (अशोका टाकिज) पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को उनके घर में घूसकर सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भारत माता की तरफ गलत नजरों से देखने वाले देश के दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब देना जानती है।
रैली में जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल व जयराम जाटव, घनश्याम गुर्जर, सजय नरूका, इन्द्र यादव, पं. जले सिंह, जितेन्द्र राठौड, जितेन्द्र शर्मा, मनोज निहालवानी, सीताराम चौधरी, अविनाश खण्डेलवाल, के.जी खण्डेलवाल, गोवर्धन सिंह सिसोदिया, शीला जांगिड,