अमरोहा में न्याय न मिलने पर थाने के बाहर महिला का हंगामा

गजरौला में हाईवे पर लेटकर रोई, बेहोश होने पर राहगीरों ने उठाया
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा गजरौला l अमरोहा के गजरौला थाने में एक महिला न्याय की मांग को लेकर पहुंची। थाने में सुनवाई न होने से नाराज महिला हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर लेट गई। वह रोने और चिल्लाने लगी। महिला का नगर के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के समाधान के लिए वह थाने गई थी। थाना प्रभारी के कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही थी। बातचीत के दौरान महिला बाहर निकली और सड़क पर लेट गई महिला ने गाड़ियों के सामने आकर जान देने की कोशिश की। इससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। कई वाहन रुक गए। आधे घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। महिला की दोनों बच्चियां मदद की गुहार लगाती रहीं।
कुछ देर बाद महिला बेहोश हो गई। राहगीरों ने उसे उठाकर फुटपाथ पर लिटा दिया। घटना के दौरान हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी।