एस्सार टाउपनशिप के पास मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौंजी स्थित एस्सार टाऊनशिप के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से जहां सनसनी फैल गई वहीं स्थानीय लोग तरह तरह का अनुमान लगा रहे हैं। खैर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बिलौंजी स्थित एस्सार टाऊनशिप के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। बताया जाता है कि जिस जगह घटना हुई वहीं पर एक पल्सर बाइक सड़क पर पड़ी हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतक के मुंह और शरीर पर खून के कई गंभीर निशान दिखे रहे थे। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की पहचान की गई है जिसका नाम विक्रम सिंह निवासी दुद्धीचुआ बताया जा रहा है। वहीं मृतक मूल निवास रीवा मऊगंज का बताया जाता है। घटना के संबंध में पुलिस जांच में इधर उधर सबूत इकत्रित करने में जुटी हुई है। वहीं इसकी जानकारी स्थानीय लोगों से भी इस संबंध की पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा की मृतक के घटना में मौत हुई है या किसी ने इसके साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है। यह जांच का विषय है। हलांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।