चिंता हरण बालाजी मंदिर में विशाल भंडारे के दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का समापन
एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं गुढ़ागौड़जी। कस्बे के चिंताहरण बालाजी मंदिर में बमलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ जागरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंगलवार को पंडित राजेंद्र बाजवा के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ तथा रात्रि में हेमराज गुर्जर एंड पार्टी चिंडालिया मकराना द्वारा जागरण में भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। बुधवार को महाआरती के पश्चात बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के द्वारा बालाजी महाराज को प्रसाद का भोग लगाया गया। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। नव वर्ष पर श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज से सुख समृद्धि की कामना की। सुबह से देर शाम तक काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। गौरतलब है कि चिंताहरण बालाजी महाराज की स्थापना सैकड़ो वर्ष पूर्व बामलास धाम के ब्रह्मलीन संत गोवर्धन दास महाराज के कर कमल से की गई थी। मान्यता है कि जो भक्त बाबा के दरबार में सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी हर मुराद पूरी होती है तथा बालाजी महाराज भक्तों की समस्त चिंताओं का हरण करते हैं। इस दौरान नंदवीर सिंह कैलाश भाई, भवानी सिंह रामस्वरूप प्रहलाद सिंह विनोद कुमावत लालचंद सैनी गोविंद सिंह बिशन सिंह जितेंद्र सिंह,नेमीदास, भोला दास, सत्यवान चाहर, महावीर खरबास, सुरेश गूर्जर शाहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।