पाकुड़
हेल्थ हूल महोत्सव को ले बीडीओ ने की बैठक, दिया निर्देश
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 4 जनवरी 2025 को आयोजित स्वास्थ्य हूलदिवस मेला को ले प्रखण्ड पाकुड़ सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रखण्ड के सभी विभागों के कर्मी व एई, जेई, पंचायत सचिव/ रोजगार सेवक अन्य ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बैठक में मेला का उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया गया। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को इस आयोजित मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की ताकीद की। साथ ही कहा अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने में अहम भूमिका अदा करे। ताकि एक सकारात्मक पंक्ति को दर्शाया जा सके।