सांसद खेल उत्सव: क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विजेता टीमों को दिया पुरुस्कार
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल! खेलो इंडिया फिट इंडिया के तहत खैरथल के हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव शिरकत कर विजेता टीमों का सम्मान कर पुरुस्कार दिए !
नगर परिषद खैरथल के पार्षद अंकित चौधरी, मनीष कुमार मन्नी और नेमीचंद बंजारा ने हर छक्के पर खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया खेल संयोजक मनीष शर्मा ने बताया की खैरथल में 26 दिसंबर से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की जा रही थी जिसमें विधानसभा किशनगढ़ बॉस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को शाम पांच बजे किया गया!
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फाइनल खेल रही निश्चय इलेवन व जतिन इलेवन दोनों टीमों का परिचय लिया तथा लगभग आधे घंटे मैच देखा!वही शांति के प्रतिक रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए!फाइनल मैच में निश्चय टीम विजेता रही!
इस दौरान खैरथल व किशनगढ़ भाजपा मंडल के सदस्य,एसपी मनीष चौधरी,नगर परिषद सभापति हरीश रोघा,पूर्व चेयरमेन अशोक डाटा, राजेश बटवाडा,उमेशकांत वशिस्ट,बनेसिंह नरुका, अंजली यादव, पार्षद अंकित चौधरी,नेमीचंद,मनीष कुमार मन्नी,मौजूद रहे!