कैराना
मंडावर में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
एनपीटी कैराना ब्यूरो
गांव मंडावर में वैध बालू खनन पट्टा आवंटित है, लेकिन यहां नियम—कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। रात में नियमों के विरूद्ध खनन करने और जलधारा को प्रभावित करने के आरोप लग चुके हैं। यहां से ओवरलोड रेत के डंपर बेखौफ निकाले जा रहे हैं। तमाम हादसे, ग्रामीणों के विरोध और शिकायतों के बावजूद भी रेत के ओवरलोड डंपरों का पहिया नहीं थम रहा है। ऐसे में यदि भविष्य में कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, यह सवाल उठ रहे हैं।