असम के तिनसुकिया में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक। केंद्र की फ्लैगशिप योजना की प्रगति की लिया जायजा
एनपीटी असम ब्यूरो
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज तिनसुकिया जिले का दौरा किया और एक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लिया। उन्होंने प्रत्येक विभाग के जिला प्रमुखों के साथ सीधे विकास कार्यों का जायजा लिया और इसकी बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। “हमें डर या मजबूरी से काम नहीं करना है, बल्कि रुचि या सेवा की भावना के साथ करना है। ऐसी चीजों को करने का मौका मिलना एक पूर्ण विशेषाधिकार माना जाना चाहिए। ‘ बैठक के प्रारंभ में तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने फूलम गमोसा, शराई व पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का भावार्थ स्वागत किया। उन्होंने जिले का संक्षिप्त परिचय भी दिया। बैठक में राज्य के श्रम एवं श्रम कल्याण और गृह मंत्री रूपेश गोआला, पूर्व मंत्री तथा तिनसुकिया विधायक संजय किशन, मार्घेरिटा विधायक भास्कर शर्मा, साबुआ विधायक पोनाकन बरुआ , मोरान स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी अरुणज्योति मोरान, तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप, सदिया पुलिस जिले के अधीक्षक जगदीश दास, जिला विकास आयुक्त पवित्र कुमार दास, जिला परिषद के सीईओ गुरनील सिंह सहित सभी अपर आयुक्त एवं विभागाध्यक्ष अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित भी किया और उन्हें अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि आज गुवाहाटी से विमान द्वारा डिब्रूगढ़ पहुंचने के बाद राज्यपाल वहां से कार से शाम चार बजे तिनसुकिया पहुंचे। इसके बाद वह जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद फिर से डिब्रूगढ़ लौट गए। राज्यपाल आचार्य आज रात डिब्रूगढ़ के अवर्त भवन में ठहरेंगे।