निगम ने हाईवे पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त के साथ वसूला जुर्माना

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा नगर निगम मथुरा वृंदावन के समस्त जोन के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किए जाने के आदेश पर निगम अधिकारी अलग अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे है। सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के नेतृत्व में मंडी समिति चौराहे से सौंख रोड एवं मंडी चौराहे से भूतेश्वर बिजली घर की ओर मार्ग पर एवं ट्रांसपोर्ट नगर में भी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 35 दुकानदारों/ठेले खोमचे वालों के द्वारा अपना सामान मार्ग पर रख कर अतिक्रमण किया हुआ था जिसको नगर निगम की टीम ने जब्त करते हुए रुपए 5 हजार रु का जुर्माना किया। इस दौरान लोहे के गेट एवं जाल तख़त कुर्सी आदि को जब्त किया गया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई इस दौरान लगभग 15 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। उक्त अभियान के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक के अलावा राजेश सूबेदार मय प्रवर्तन दल दीपक शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।