धूमधाम के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस मंत्री और अधिकारियों ने परेड की सलामी ली

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन में आज 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आईजी डॉ. राकेश सिंह, और एसएसपी अनुराग आर्य ने परेड की सलामी ली।
इस वर्ष की परेड में एक नई पहल के रूप में, बरेली के व्यापारी, डॉक्टर और प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित लोग भी शामिल किए गए।
परेड में भाग लेने वालों में प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा समेत अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवारों के साथ मौजूद रहे।
इसके साथ ही, स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिन्होंने गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
गणतंत्र दिवस की परेड ने इस बार एक नई जोश और उल्लास का संचार किया, जिसमें बरेली के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और चौकी चोराह पर भी मनाया गया गणतंत्र दिवस
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां डॉ चीना गर्ग ने झंडा रोपण किया।
चौकी चोराह पर गणतंत्र प्रतिमा पर मेयर उमेश गौतम ने झंडा रोपण किया। इस दौरान नगर निगम के सामने महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण सांसद छत्रपाल गंगवार और मेयर उमेश गौतम ने किया।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों व अन्य विभागों में उत्साह पूर्वक झंडा रोहन किया गया।