गणतंत्र दिवस पर एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक मिला

एसटीएफ एएसपी समेत सात को प्रशंसा चिह्न दिए
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीजी जोन रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। दिल्ली से पदक आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे।
1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा फिलहाल बरेली जोन के एडीजी हैं। वह प्रदेश के कई जिलों व शहरों में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। करीब 25 साल की पुलिस सेवा में उनके उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखकर उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।
प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्हें गृह मंत्रालय के विशिष्ट पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी प्रयागराज तैनाती के दौरान ही माफिया अतीक अहमद व उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के साम्राज्य को नेस्तनाबूद किया गया था। रमित शर्मा साफ छवि और अनुशासन के लिए चर्चित हैं।
दोहरे एनकाउंटर में इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व टीम को वीरता पदक
एडीजी जोन कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को बड़ा बाइपास पर अहलादपुर में हुए दोहरे एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किया गया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में लूट के बाद इज्जतनगर थाना क्षेत्र में यह एनकाउंटर किया गया था, तब गीतेश कपिल सदर कोतवाल थे। तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत भी शामिल थे। इन सभी को यह अवार्ड मिलेगा। बाकी लोग अलग-अलग जिलों में तैनात हैं।
एसटीएफ एएसपी समेत सात को प्रशंसा चिह्न
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बरेली इकाई के एएसपी अब्दुल कादिर को पुलिस महानिदेशक के स्वर्ण पदक (प्रशंसा चिह्न) से नवाजा गया है। उनकी टीम के सात लोगों को यह अवार्ड मिला है। इनमें इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को हीरक पदक, संदीप कुमार को स्वर्ण पदक, मुख्य आरक्षी शिवओम पाठक, कुशांक, हरिओम सिंह और धर्मेंद्र कुमार को रजत पदक दिया गया है। मुख्य आरक्षी रामजी लाल को सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और हरिओम सिंह को शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया गया है।
इन पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा सम्मान
पुलिस महानिदेशक की ओर से आंवला थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह, दरोगा अनिल कुमार सिंह और बारादरी थाने में तैनात सिपाही बलवेंद्र सिंह को प्रशंसा चिह्न ”सिल्वर” दिया गया है। दरोगा चिंतामणि पांडेय को ”उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न”, दरोगा शिव सिंह, मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, रामकुमार शर्मा और राकेश कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया है। इधर, जिला जेल के वार्डर मोहम्मद अल्तमश और सतीश कुमार पाल समेत कारापाल संजय कुमार सिंह को भी प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा।