बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजना अन्य से संबंधित कार्य योजना की क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक अन्य कर्मियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बैठक के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू के द्वारा मनरेगा , अबुआ आवास योजना अन्य के तहत संचालित कार्योंजना से सम्बन्धित क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति व अन्य की बारीकी से समीक्षा किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने सप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बारी – बारी से समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित जेई पंचायत सचिव व रोजगार समेत अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, बीपीओ अजीत कुमार टुडू, पंचायत सचिव सुकुमार ठाकुर व नुरुल होदा अन्य मौजूद रहे।