ललितपुर

 नगर की जन समस्याओं पर बैठक आयोजित

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो

ललितपुर नगर पालिका परिषद, ललितपुर में मा0 अध्यक्ष  के कक्ष में नगर की जन समस्याओं को लेकर मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा एवं पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुन्नालाल जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, जल निगम, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता व क्षेत्राधिकारी सदर व यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।

इस दौरान सदर विधायक द्वारा जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी सड़क पर लाईन डालने से पहले व लाईन डालने के बाद की फोटो खींच कर अवगत कराया जाये, सड़क की खुदाई जे0सी0बी0 मशीन से न करते हुये रोड कटर मशीन से की जाये। सड़क की खुदाई करने से पहले पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाये, जहॉ पाईप लाईनें बिछाई जा रहीं हैं, वहॉ सड़कों का विशेष ध्यान दिया जाये। वार्ड नं0-09, मु0 चॉदमारी में पानी की टंकी का निर्माण किया जा चुका है लेकिन अभी तक टंकी से पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं गयी है, जिसे चालू किया जाये, इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जहॉ पर पाईप लाईन डाली जा रही है, वहॉ लाईन डालने से पूर्व पालिका के अवर अभियन्ता व सम्बन्धित वार्ड पार्षद को कार्य किये जाने से पूर्व पत्र जारी करते हुये अवगत कराया जाये इसके बाद ही कार्य लगाया जाये। रोड कटिंग की मरम्मत करने के लिये उसकी क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। मुहल्ला तालाबपुर, डोड़ाघाट के पास जो लाईन बिछाई जा रही है, उसका कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है, कार्य को जल्द से जल्द कराने के लिये मैन पॉवर बढ़ाया जाये, जिससे कि कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। प्रत्येक 06 माह में पानी की टंकियों की साफ-सफाई की जाये, रोड कटिंग व लाईन डालने के दौरान यदि बीच में नाला निकलने पर उसे बंद न किया जाये, नाले के ऊपर से होकर पाइप लाईन डाली जाये। जल निगम नये जल कनैक्शन करने के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उसका पूर्व से पुराना संयोजन तो नहीं है, यदि है तो उसमें नया कनैक्शन शिफ्ट कर दिया जाये, जिसकी सूचना जल संस्थान को दी जाये, जिससे कि डबल बिल की वसूली न हो सके। 

बैठक के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्देशित किया गया कि रोड कटिंग जे0सी0बी0 मशीन से न की जाये यदि जे0सी0बी0 मशीन से रोड कटिंग करते हुये मौके पर पाये जाते हैं, तो मशीन को जब्त कर लिया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि पाईप के साईज के अनुसार ही रोड कटिंग मशीन से रोड़ की खुदाई करवायी जाये। मुख्य सड़क व जहॉ पर आवागमन अधिक है, अर्थात भीड़भाड़ वाला इलाका है, वहॉ पर रात्रि में कार्य किया जाये तथा रूट डायवर्जन हेतु क्षेत्राधिकारी सदर  व ट्रेफिक पुलिस को सूचित किया जाये। अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा निर्देशित किया गया कि चर्च रोड पर आपके द्वारा नगर पालिका की रोड/ सड़क की पटरी डाले जाने के बाद पेवर ब्रिक्स तोड़ दिये गये थे, लाईन डाले जाने के बाद आपके द्वारा आ0सी0सी0 सड़क डाल दी गयी है, जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। निर्देशित किया गया कि 15 दिवस के भीतर उक्त स्थान पर पेवर ब्रिक्स पुनः बिछाये जायें। जल निगम द्वारा बी0आर0सी0 ऑफिस के बाहर जो लाईन डाली गयी है, इसके बाद आप द्वारा जब पुनः सड़क डाली गयी उसका लेबिल ऊॅचा कर दिया गया जिससे आवागमन पर परेशानी हो रही है, उसे तत्काल प्रभाव से सही किया जाये। 

बैठक उपस्थित क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि सड़क/पटरी पर जो अवैध रूप से वाहन खड़े कर दिये जाते है, उन्हें चेतावनी जारी की जाये। बड़े वाहन को शहर के बाहर के बाहर ही खड़ा किया जाये व पार्किंग स्थल स्थल बनाये जाये। घरों के बाहर जो बड़े वाहन खड़े कर दिये जाते है, उन्हें पार्किंग में खड़ा किया जाये। ई-रिक्शा की नम्बरिंग की जाये व उनका रूट निर्धारण किया जाये। समस्त मोटर साइकिल वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया जाये। 

बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,ललितपुर श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री अखिलेश कुमार, अवर अभियंता जल निगम श्री अश्विनी कुमार, ओ0पी0जी0 जल निगम श्री कुलदीप यादव, श्री शिवराज वर्मा अधिशासी अभियंता, कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका श्री राजेन्द्र प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक/कर अधीक्षक श्री राजेश कुमार जैन, अवर अभियंता नगर पालिका श्री आशीष दूरवार, पार्षद श्री जगदीश यादव, श्री रामकिंकर पटैरिया, श्री गिरीश पाठक सोनू, श्री जितेन्द्र कुमार राठौर, श्री जानकी प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि श्री अमरदीप रजक, श्री अमित नायक, सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button