झामुमो ने शुरू किया सदस्यता अभियान, 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झामुमो प्रखण्ड कार्यालय महेशपुर में गुरुवार को झामुमो सदस्यता अभियान शुरू किया है और अगले 45 दिनों में राज्य भर में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि जिला में एक लाख झामुमो सदस्यता अभियान के तहत एक लाख लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य है। जिसके शुरुआत कर दी गई है, जोकि सदस्यता अभियान 28 फरवरी तक चलेगा। श्याम यादव ने बताया कि जेएमएम का सदस्यता अभियान विपक्षी भाजपा से अलग है। क्योंकि हम सभी जमीनी स्तर पर काम करते है । वही झामुमो प्रखण्ड कार्यालय महेशपुर में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को नये – पुराने लोगो को सदस्य रशीद देकर पार्टी में जोड़ने का काम किया जा रहा है । इस अनारुद्दीन मियां, समसून मुर्मू , एनामुल हक,जेम्स सुशील हेंब्रम ,बाबूधन मुर्मू ,अखलकुर अंसारी , निरोज मड़ैया ,पप्पू अंसारी,सुनील सहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।